कोरोना ने बढ़ाई चिंता! केरल, महाराष्ट्र समेत इन 7 राज्यों के 22 जिलों में तेजी से बढ़ा संक्रमण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के सात राज्यों के 22 जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में पिछले चार सप्ताह के दौरान तेजी का रुझान देखा गया है। मंत्रालय ने कहा कि देश भर में कोरोना संक्रमण की कम होने की रफ्तार भी धीमी हुई है जो चिंता का विषय है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि 22 जिलों में पिछले चार सप्ताह के दौरान संक्रमण में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इनमें केरल के 7, मणिपुर के 5, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश के तीन-तीन, महाराष्ट्र के दो तथा असम एवं त्रिपुरा का एक-एक जिला शामिल है।
टीकों की 15 करोड़ खुराक उपलब्ध होने का अनुमान
एक प्रश्न के उत्तर में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पाल ने कहा कि अगस्त में कोरोना टीकों की 15 करोड़ खुराक उपलब्ध होने का अनुमान है। हालांकि उन्होंने कहा कि सही स्थिति अगले कुछ दिनों में सामने आ पाएगी। इस बार में कंपनियों से जानकारी ली जा रही है। निजी अस्पतालों में टीके के सिर्फ सात फीसदी इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि इसमें बढ़ोत्तरी होगी। बता दें कि निजी अस्पतालों को 25 फीसदी टीका खरीदने की अनुमति सरकार की तरफ से दी गई है लेकिन इसके बावजूद वे उपलब्ध खुराक का समय पर इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।