अफगानिस्तान : तालिबानी आतंकवादियों ने 43 लोगों की हत्या
काबुल,अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में तालिबान ने 43 लोगों की हत्या कर दी है। इन लोगों में आम नागरिक और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। मारे गए दो युवकों के पिता ने बताया कि उनके बेटों की हत्या उस समय की गई जब ये लोग अपने परिवार के साथ इलाके से बाहर जा रहे थे। यह लोग न तो सुरक्षााधिकारी थे न सरकारी कर्मचारी थे।
सिविल सोसाइटी एक्टविस्ट मीरा नादेरी ने बताया कि मलिस्तान जिले में प्रवेश करने के बाद आतंकवादियों ने लोगों की हत्या कर दी। आतंकियों के समूह ने कई दुकानों पर लूटपाट भी की और कई दुकानों को नष्ट कर दिया।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान के आतंकवादी तेजी से अपनी रणनीति के अनुसार आगे बढ़ते हुए कई जिलों पर कब्जा कर चुके हैं। तालिबान ने अशरफ गनी को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर अशरफ गनी की सरकार चली जाएगी तो वे लोग हथियार डाल देंगे।
अफगान सुरक्षा बलों ने पिछले 12 घंटों में परवान के सोरख-ए-परसा जिले और गजनी के मलिस्तान जिले पर फिर से कब्जा कर लिया है।