लगातार सातवें दिन तेल की कीमतों में नहीं हुआ कोई इजाफा, जानें अपने शहर का रेट
Petrol Diesel Price Today 24th July: देश में पेट्रोल के दाम आज लगातार सातवें दिन रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर स्थिर रहे। डीजल के मूल्य में भी लगातार नवें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया। इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे।
देश के प्रमुख शहरों में आज के रेट
शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटररांची96.6894.84चंडीगढ़97.9389.5आगरा98.3289.96लखनऊ98.9290.26चेन्नई101.4994.39दिल्ली101.8489.87कोलकाता102.0893.02पटना104.2595.57बेंगलुरु105.2595.26मुंबई107.8397.45जयपुर108.7199.02परभणी108.8997.1भोपाल110.298.67इंदौर110.2898.76रीवा112.41100.71अनूपपुर112.78101.05श्रीगंगानगर113.21103.15पोर्ट ब्लेयर85.2883.79
ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट
1 जुलाई के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल पर केन्द्र सरकार 33.29% और राज्य सरकार 23.07% टैक्स वसूलते हैं। वहीं, डीजल पर केन्द्र सरकार 35.66% और दिल्ली सरकार 14.62% प्रतिशत पैसा टैक्स के रुप में वसूलते हैं। 2020 में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन तब महामारी की वजह से केन्द्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया था।
हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।