आ गयी मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड कार XL6, इन शानदार खासियत से है लैस
मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार XL6 लॉन्च कर दी है | ये MPV अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है | कंपनी ने भारत में इस कार को 9,79,689 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है | XL6 को आप अर्टिगा का प्रीमियम वर्जन भी कह सकते हैं | XL6 चार वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है, जिसमें दो वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन और दो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हैं | ये कार की मारुति की Nexa डीलरशिप की अंडर बेची जाएगी |
कार के इंजन की बात की जाए तो XL6 में आपको 1.5-litre पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि SHVS टेक्नॉलजी से लैस है | ये इंजन 103PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करेगा | ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अवलेबल है | कीमत की बात करें तो कार के Zeta MT वेरिएंट की कीमत 9,79,689 लाख है, Alpha वेरिएंट की कीमत 10,36,189 लाख रुपए है, Zeta AT की कीमत 10,89,689 लाख है और Alpha AT की कीमत कंपनी ने 11,46,189 लाख रखी है |
ये कार लुक के मामले में अर्टिगा से काफी बोल्ड नजर आती है | दिखने में ये Ertiga से मेल जरूर खाती है | लेकिन ये अर्टिगा के काफी प्रीमियम है | कार में आपको LED हैडलैंप्स और 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा | कार का एक्सटीरियर काफी बोल्ड है और ये क्रॉसओवर लुक देता है | हालांकि MPV होने के बाद भी ये कार 7-सीटर की बजाए 6-सीटर होगी, क्योंकि इसमें बीच वाली सीट में बेंच की बजाए कैप्टन सीट्स दी गई हैं |