ओलंपिक तीरंदाजी : मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका और प्रवीण की जोड़ी
टोक्यो, दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने शनिवार को ओलंपिक तीरंदाजी मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दीपिका और प्रवीण की जोड़ी ने शनिवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की लिन चिया-एन और तांग चिह-चुन की जोड़ी को शिकस्त दी।
एक समय मैच में 3-1 से पीछे चल रही भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए चीनी ताइपे को 5-3 से हराया। दीपिका और प्रवीण अब क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की टीम से भिड़ेंगे।
भारतीय जोड़ी को निर्णायक सेट में जीत हासिल करने के लिए 10 अंकों की आवश्यकता थी और दीपिका ने परफेक्ट 10 पर निशाना साध कर भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।
बता दें कि प्रवीण जाधव को पुरुषों की व्यक्तिगत तीरंदाजी रैंकिंग दौर में सर्वोच्च वरीयता मिली थी, जिसके परिणामस्वरूप, उन्होंने दीपिका कुमारी के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला। प्रवीण ने रैंकिंग दौर में 31वां स्थान हासिल किया था।