चीन में हुई भारी बारिश: 75,000 हेक्टेयर फसलें तबाह, प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान
चीन में मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है. मध्य चीन के हेनान प्रांत में मूसलाधार बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. इस इलाके में सात लोग लापता भी हैं. स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. 16 जुलाई से, 89 काउंटी, शहरों और जिलों में हो रही अत्यधिक बारिश से 12 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
चीन में 75,000 हेक्टेयर फसलों को नुकसान :
मीडिया रिपोर्ट्स ने हेनान प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय के कार्यालय के निदेशक जू झोंग के हवाले से बुधवार को बताया कि लगभग 1,64,710 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण 75,000 हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 542 मिलियन युआन (83 मिलियन डॉलर) का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है. बारिश के कारण हेनान में नौ बड़े जलाशयों और 40 मध्यम आकार के जलाशयों में पानी का स्तर बाढ़ के खतरे के निशान को पार कर गया है। वहीं, कई नदियों में भी बाढ़ आ गई है.
लगातार हो रही बारिश प्रांतीय राजधानी झेंग्झौ में गंभीर बाढ़ का कारण बन गई है. इस परिस्थिति में सबवे संचालन बंद कर दिया गया है और रेलवे, सड़क एवं हवाई परिवहन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बचाव के प्रयास अभी भी जारी हैं. इस बीच, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सेंट्रल थिएटर कमांड ने 5,700 से अधिक सैनिकों, सशस्त्र पुलिस सैनिकों और मिलिशिया को 30 से अधिक खतरनाक वर्गों में बचाव कार्य में मदद के लिए भेजा है. गुरुवार को प्रांतीय मौसम विज्ञान ने हेनान में दोपहर दो बजे तक और अधिक मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जरी किया है. ख़बरों के मुताबिक झेंगझोऊ में शनिवार से मंगलवार तक 617.1 मिमी. तक बारिश हो चुकी है. यह पूरे साल की औसतन 640.8 मिमी. बारिश के लगभग बराबर है. ऐसी बारिश हजार साल बाद हुई है.