Gold Price Review: साेना 1218 रुपये सस्ता, एक साल में चांदी 12130 रुपये उछली, आगे इतना हो सकता है भाव
सोने के मुकाबले पिछले 10 दिनों में चांदी औंधेमुंह गिरी है। सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव इन 10 दिनों में जहां, 359 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है तो चांदी के रेट में 1809 रुपये की गिरावट आई है। बाजार के जानकारों का मानना है कि दिवाली तक सोना फिर 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं, वहीं चांदी 68000 से 72000 के बीच रह सकती है।
जहां तक पिछले साल की बात करें तो 21 जुलाई 2020 को सोने का हाजिर भाव 49440 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस लिहाज से यह अभी 1218 रुपये सस्ता है। वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसमें 12130 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। 21 जुलाई 2020 को चांदी का रेट 54850 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था और 20 जुलाई 2021 को यह 66980 रुपये पर पहुंच गया। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) से लेटेस्ट रेट की तुलना करें तो सोना अभी भी 8032 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी की कीमत में 9028 रुपये की गिरावट आ चुकी है।
सोने-चांदी की ऐसी रही चाल
तारीखसोने का सुबह का भाव रुपये प्रति 10 ग्रामसोने का शाम का भाव रुपये प्रति 10 ग्रामचांदी का सुबह का भाव रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी का शाम का भाव रुपये प्रति किलोग्राम
20 जुलाई 2021 (मंगलवार)4835148222673026698019 जुलाई 2021 (सोमवार)4815048126676896779016 जुलाई 2021 (शुक्रवार)4839948273694036891215 जुलाई 2021 (गुरुवार)4847448424695166923314 जुलाईl 2021 (बुधवार)4810848155689356912013 जुलाई 2021 (मंगलवार)4800647951692546890512 जुलाई 2021 (सोमवार)4777147846686416858509 जुलाई 2021 (शुक्रवार)4778147863682126878908 जुलाई 2021 (गुरुवार)4781548324682856904207 जुलाई 2021 (बुधवार)4793548023693336942806 जुलाई 2021 (मंगलवार)4775847956699106986405 जुलाई 2021 (सोमवार)4742547459697956965130 जून 2021 (बुधवार)4677346753677476783231 दिसंबर 2020501235020267282673837 अगस्त 20205625456126760087501321 जुलाई 202049,3434944054,50054850
स्रोत: IBJA
आगे कहां तक जा सकता है सोने का भाव
आईआईएफएल के उपाध्यक्ष (कमोडिटी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता की मानें तो कोरोना संकट के बावजूद भी गोल्ड निवेशकों का पसंदीदा माध्यम बना हुआ है और इसमें लंबी अवधि में तेजी का दौर जारी रहेगा। इस साल दिवाली तक सोना फिर 55000 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं, केडिया कमोडिटिज के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि सोना 55000 से 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, वहीं चांदी 68000 से 72000 के बीच रह सकती है।
इस आर्टिकल को शेयर करें