दिल्ली में कमला नगर की दो प्रमुख मार्केट को प्रशासन ने बंद कराया, कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में कमला नगर इलाके में कोल्हापुर रोड बाजार और इनर सर्कल बाजार को बुधवार रात आठ बजे तक बंद करने का फैसला प्रशासन ने लिया है।
सरोजनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट को बंद करने के बाद दिल्ली की दो और प्रमुख बाजारों को कोविड नियमों के उल्लंघन के कारण बंद करा दिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में कमला नगर इलाके में कोल्हापुर रोड बाजार और इनर सर्कल बाजार को बुधवार रात आठ बजे तक बंद करने का फैसला प्रशासन ने लिया है।
एसडीएम राजीव रंजन द्वारा सोमवार को जारी आदेश को स्पष्ट करते हुए कहा गया है कि बाजार में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं में काम करने वाली दुकानों पर प्रतिबंध लागू नहीं हैं।
आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कमला नगर के कोल्हापुर रोड बाजार और इनर सर्किल बाजार (बड़ा गोल चक्कर बाजार) में दुकानदार व विक्रेता शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। 19 जुलाई की रात 8 बजे से 21 जुलाई की रात 8 बजे तक या अगले आदेश जो भी पहले हो तक बाजार बंद रहेंगे। बता दें कि दिल्ली में बाजार 19 अप्रैल से 30 मई तक पूरी तरह से बंद थी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से दिल्ली में अनलॉक के तहत छूट दिया गया।
बकरीद पर कोरोना नियमों का पालन कराने को लेकर प्रशासन सतर्क
वहीं, बकरीद के दौरान कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन सतर्क है। मध्य जिला व नई दिल्ली जिला प्रशासन के अधिकारी मस्जिद से जुड़े धार्मिक लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं। उनसे अपील की जा रही है कि वो लोगों को कोरोना दिशानिर्देशों के पालन के साथ बकरीद मनाने को लेकर जागरूक करें। नई दिल्ली के एसडीएम डा. नितिन शाक्या का कहना है कि नई दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से मौलाना के साथ बैठक की जा रही हैं। इसमें उनसे कोरोना प्रोटोकाल के पालन करने पर चर्चा की गई। मध्य जिला प्रशासन के अधिकारी पुरानी दिल्ली के समाजसेवियों और स्थानीय लोगों के संग बैठक कर रहे हैं, जिसमें वह शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। साथ ही जामा मस्जिद समेत अन्य बड़ी मस्जिदों के पास स्पीकर के जरिये लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।