कमजोरी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट

मुंबई . सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 52700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार की शुरुआत कमजोर रही. वहीं निफ्टी 162.45 अंक यानी 1.02 फीसदी गिरकर 15,760.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है. एशियाई बाजार करीब एक परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है. वही SGX NIFTY और DOW FUTURES भी 160 अंक से ज्यादा फिसले है. CONSUMER SENTIMENT INDEX के WEAK आंकड़े के बाद शुक्रवार को DOW JONES 300 प्वाइंट गिरा था.

GR INFRAPROJECTS की लिस्टिंग आज

रोड सेक्टर की कंपनी GR INFRAPROJECTS की आज लिस्टिंग होगी. इसका इश्यू प्राइस 837 रुपए है. वहीं CLEAN SCIENCE का IPO आज ही लिस्ट होगा . इश्यू प्राइस 900 रुपए है. दोनों IPOS को बंपर SUBSCRIPTIONSमिले थे.

आज से संसद का मॉनसून सत्र

आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होगा. 13 अगस्त तक संसद की कार्यवाही चलेगी . कल सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वस्थ, सार्थक और शांतिपूर्ण चर्चा होने की उम्मीद जताई है.

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 15971-16010और बड़ा रजिस्टेंस जोन 16053-16087 है. बेस जोन 15848-15816 (10 DEMA)और बड़ा बेस जोन 15766-15741 (20 DEMA)है. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को दबाव रहा लेकिन क्रूड की कमजोरी आज मदद करेगी. ध्यान दें- Dow Futures काफी दबाव में है. 15900-800 जोन पर पुट राइटर्स एक्टिव, 16000-16100 पर कॉल राइटर्स है. हफ्ते के लिए 16087-15741 अहम ट्रेड जोन है. गिरावट को खरीदें लेकिन शुरुआती उठापटक को पहले ठंडा होने दें. खरीदें लेकिन लॉन्ग का ट्रेड 15741 के ऊपर ही करें. सीमेंट, IT, मेटल शेयर काफी मजबूत नजर आ रहा है.

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन35840-35960 है. बड़ा रजिस्टेंस जोन 36080-36260 है. बेस जोन 35608-35510 (10 DEMA) और बड़ा बेस जोन35340-35240 (20 DEMA) पर है. शुरुआती उठापटक, HDFC Bank पर नतीजों का एक्शन पहले खत्म होने दें. देखना होगा कि इंडेक्स 10 DEMA को होल्ड करता है या 20 DEMA को होल्ड करता है या नहीं . क्रूड को देखते हुए अभी शॉर्ट करने की बिलकुल नहीं सोचें क्योकि Dow Futures काफी दबाव में है.

HDFC BANK के Q1 नतीजे अनुमान कमजोर

HDFC BANK के Q1 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. , ब्याज आय और मुनाफा दोनों उम्मीद से कम रही. पहली बार सिंगल डिटिट में NII ग्रोथ देखने को मिली. अधिक slippages की वजह से प्रोविजनिंग में भी बढ़ोतरी हुई है. वही, अन्य आय के चलते HDFC AMC का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा.

HCL TECH के Q1 नतीजे आज

HCL TECH आज पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी. डॉलर रेवेन्यू में 2 परसेंट बढ़ोतरी संभव है लेकिन मार्जिन फ्लैट रहने का अनुमान है. HDFC LIFE, ACC, NIPPON LIFE INDIA के भी नतीजों का आज इंतजार रहेगा.

ZOMATO का IPO 38 गुना भरकर बंद

ZOMATO के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. शुक्रवार को 38 गुना भरकर इश्यू बंद हुआ था. TATVA CHINTAN PHARMA के IPO का आजदूसरा दिन है. अब तक 4 गुना से ज्यादा इश्यू भरा है.

अगस्त से क्रूड सप्लाई बढ़ाने का फैसला

अगस्त से कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ाने पर OPEC+ में सहमति बनी है. 58 लाख बैरल प्रति दिन के प्रोडक्शन कट को चरणबद्ध तरीके से सितंबर 2022 तक खत्म करने की योजना है. ब्रेंट का भाव 73 डॉलर के नीचे आया है.

Related Articles

Back to top button