लखनऊ होकर 26 जुलाई से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े
लखनऊ, रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ होकर 26 जुलाई से करेगा। इसके अलावा लखनऊ होकर मुंबई जाने और आने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ होकर 26 जुलाई से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन टनकपुर से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 8:25 बजे चलकर लखनऊ शाम 4:05 बजे और विंध्याचल रात 12:40 बजे होते हुए अगले दिन सिंगरौली सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 जुलाई से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन सिंगरौली से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4:15 बजे चलकर विंध्याचल रात 10:38 बजे होते हुए अगले दिन सुबह 8:10 बजे लखनऊ होकर टनकपुर दोपहर 3:25 बजे पहुंचेगी। अप-डाउन की दोनों स्पेशल ट्रेनों के चलने से विध्यांचल जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े
रेलवे प्रशासन ने मुंबई जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इसमें 05401 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई और 04 अगस्त को दो अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जाएंगी। इसी तरह से वापसी में 05402 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई और 06 अगस्त को चलाई जाएंगी। इसके अलावा 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 23 और 30 जुलाई को चलाई जाएंगी, जबकि 05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 24 एवं 31 जुलाई को दो अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जाएंगी।