देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 38164 नए मामले, 449 मरीज़ों की हुई मौत

नई दिल्ली. देश में दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमितों (Coronavirus In India) का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 38,164 नए मामले पाए गए. वहीं 499 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 38, 660 लोग ठीक हुए. कुल एक्टिव मामलों में 995 केस की कमी आई है. इसके साथ ही कोरोना के कुल पुष्ट मामले 31,144,229 हो गए हैं.

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब तक 4,21,665 एक्टिव केस, 30,30,8456 लोग डिस्चार्ड और 4,14,108 लोगों की मौत हो चुकी है. टीकारकरण के मोर्च पर बात करें देश में अब तक 40,64, 81,493 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसमें से 13, 63,123 लोगों का वैक्सीनेशन रविवार को हुआ.

मंत्रालय ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 39,42,97,344 टीकों की खपत हो चुकी है. इसने कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी 2,56,71,246 टीके उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय कहा कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों तथा केंद्रशसित प्रदेशों को टीके उपलब्ध कराकर उन्हें समर्थन दे रही है. टीकाकरण अभियान के नए चरण में केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को देश में टीका निर्माताओं से खरीदे जा रहे 75 प्रतिशत टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही ICMR ने बताया कि देश में रविवार तक 44, 54, 22, 256 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई जिसमें से 14, 63,593 की जांच बीते एक दिन में हुई.

महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 357 नए मामले, आठ और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 357 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,40,677 हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामलों की पुष्टि रविवार को हुई. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हुई है जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,912 हो गई है. उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,649 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, संक्रमण से 5,120 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के 3,46,649 संक्रमितों में से 3,41,192 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 337 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 60579 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 61 में संक्रमण की पुष्टि हुई.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,91,658 हो गयी. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है, वर्तमान में 219 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 52 जिलों में से 11 जिलों में ही कोरोना के नये मामले आये, जबकि 41 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के चार नए मामले भोपाल में आए, जबकि इन्दौर, छतरपुर, ग्वालियर एवं उमरिया में दो-दो और बालाघाट, जबलपुर, राजगढ़, रतलाम, सिवनी एवं शहडोल में एक-एक नये मामले आये.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को 671 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 2,51,92,002 लोगों को टीके लग चुके हैं.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,079 नए मामले सामने आए, 29 रोगियों की मौत
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 25,35,402 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 29 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 33,724 तक पहुंच गई है.
एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 2,743 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,73,781 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 27,897 है.

गोवा मे संक्रमण की रोकथाम के लिये कर्फ्यू का 26 जुलाई तक विस्तार
गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू कर्फ्यू को रविवार को 26 जुलाई तक के लिये बढ़ा दिया है . मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी . प्रदेश में नौ मई को राज्य सरकार ने पहली बार कर्फ्यू लगाया था जिसे समय समय पर विस्तार दिया गया है.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘राज्य स्तरीय कर्फ्यू में 26 जुलाई की सुबह सात बजे तक विस्तार दिया गया है. इस अवधि में भी मौजूदा प्रतिबंध एवं छूट लागू रहेंगे .’ सामान्य समय में पर्यटन के लिये प्रसिद्ध इस तटीय राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नये मामले सामने आये जबकि दो लोगों की मौत हो गयी . इसके साथ ही प्रदेश में 1,562 मरीज उपचाराधीन हैं .

कर्नाटक में कोविड-19 के 1708 नये मामले सामने आये, 36 की मौत
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1708 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,83,947 हो गयी है जबकि 36 लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 36,157 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 29,291 मरीजों का उपचार चल रहा है .

इसके अनुसार 2,463 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 28,18,476 हो गयी है विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज 67,583 लोगों को टीका दिया गया, जिसमें पहली और दूसरी खुराक शामिल है . राज्य में अब तक 2.73 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ हजार नए मामले,180 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नौ हजार नए मामले सामने आए,जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 62,14,190 हो गए, वहीं 180 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,27,031 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वस्थ्य होने पर दिन में 5,756 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, राज्य में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,80,350 हो गई है. वहीं 1,03,486 मरीजों का उपचार चल रहा है.

विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.24 प्रतिशत है, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. मुंबई शहर में संक्रमण के 455 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 7,31,158 हो गए,वहीं 12 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 15,702 हो गई. नासिक डिवीजन में 1,078 नए मामले सामने आए,जिसमें 645 मामले अहमदनगर जिले में और 200 मामले नंदुरबार जिले में सामने आए.

पुणे डिवीजन में 2,320 नए मामले सामने आए,जिनमें 783 सातारा जिले में और 378 पुणे शहर में सामने आए. कोल्हापुर डिवीजन में 3,662 मामले सामने आए और औरंगाबाद डिवीजन में 64 नए मामले सामने आए.

दिल्ली में 51 नये मामले, कोई मौत नहीं
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी के मरने की सूचना नहीं है, वहीं 51 नये मामले आए हैं. शहर में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 80 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण के 59 नये मामले आए और चार लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी. वहीं, शुक्रवार को शहर में कोविड-19 के 66 नये मामले आए, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत रही. बृहस्पतिवार को शहर में 72 नये मामले आए, एक व्यक्ति की संक्रमण की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत रही.

Related Articles

Back to top button