पीएम मोदी से मिले शरद पवार, करीब 50 मिनट चली मुलाकात

नई दिल्ली. देश में सियासी उथल-पुथल के बीच बड़ी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के बीच शनिवार को बैठक हुई है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस मुलाकात की जानकारी दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पीएम के आवास पर हुई यह बैठक करीब 50 मिनट तक चली.

कुछ ही दिनों पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. इसके बाद खबर आई थी कि विपक्षी दल पवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार को रूप में देख रहे हैं. हालांकि, महाराष्ट्र राजनीति के वरिष्ठ नेता ने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया था.

बीते गुरुवार को ही पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महाअघाड़ी सरकार के बीच समन्वय समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी. खास बात यह है कि बीते डेढ़ महीनों में पवार और ठाकरे के बीच यह दूसरी मुलाकात है. खबरें आ रही हैं कि गठबंधन में परेशानियों की खबरें आ रही हैं.

Related Articles

Back to top button