ग्वालियर: नशे में धुत निलंबित सिपाही की कार ने एक बच्ची सहित तीन राहगीरों को कुचला

ग्वालियर, जिले के झांसी रोड थाना इलाके में शुक्रवार रात 11:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने सडक़ पर उत्पात मचा दिया। यहां नशे में धुत एक निलंबित सिपाही की कार तीन बाइकों को टक्कर मारते हुए निकल गई। इस हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों को चोट आई है। हादसे में तीन की हालत गंभीर है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार डबरा के जवाहर कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह सीआरपीएफ में जवान हैं। आज उनको ग्वालियर शहर में किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होना था। शुक्रवार रात को वह बाइक से पत्नी व दो बच्चियों के साथ ग्वालियर आ रहे थे। अभी वह नाका चन्द्रवदनी पहुंचे थे कि पीछे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह परिवार सहित उछलकर सडक़ पर गिरे। वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही कार के चालक ने कार को फिर भगाना शुरू कर दिया। कार सडक़ पर लहराई और आगे जा रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। बेकाबू कार अभी भी नियंत्रण में नहीं थी। भागने के लिए चालक ने और स्पीड बढ़ा दी। हादसे में बाइक सवार प्रताप, उसकी पत्नी व डेढ़ साल की बेटी घायल हुए हैं। साथ ही एक अन्य बाइक पर सवार कुशाग्र शर्मा निवासी नाका चन्द्रवदनी भी घायल हुए हैं।

घटना स्थल पर कुछ लोगों ने बताया कि कार सस्पेंड सिपाही धर्मेन्द्र पाठक चला रहा था। निलंबित सिपाही की इस हरकत से इलाके में हडक़ंप मच गया। लोगों ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से की। वहीं अभी तक सिपाही की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

Related Articles

Back to top button