अफगानिस्तान : प्रांतीय गवर्नर ने तालिबान के साथ युद्धविराम का दावा किया
काबुल, अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बडघिस के प्रांतीय गवर्नर हुसामुद्दीन शम्स ने दावा किया है कि उन्होंने तालिबान के साथ अनिश्चितकालीन युद्धविराम का समझौता कर लिया है।
यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है कि जब तालिबान ने बडघिस प्रांत के सभी जिलों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण कर लिया है।
प्रांत के गर्वनर हुसामुद्दीन शम्स ने बताया कि 10 आदिवासी बुजुर्गों ने युद्धविराम की जिम्मेदारी ली थी। इसके लिए पहले उन्होंने तालिबान के साथ बात की और उसके बाद स्थानीय सरकार से बातचीत की। उसके बाद दोनों पक्ष युद्धविराम समझौते के लिए राजी हो गए।
शम्स ने कहा कि तालिबान ने आदिवासी बुजुर्गों के साथ बडघिस की राजधानी कला-ए-नवी के बाहर जाने के लिए समझौता किया है। हालांकि तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि वह युद्धविराम के लिए राजी नहीं हुए हैं बल्कि उन्होंने नागरिकों की मौतों से बचने के लिए कला-ए-नवी को खाली कर दिया है। काबुल में अफगान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नोदेर नादिरी का कहना है कि सुरक्षाबल तालिबान को बाहर करने और फिर से 190 जिलों पर कब्जा करने के लिए कार्य कर रहे हैं।