पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भी राज्यों को ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने और आईसीयू बेड्स तैयार करने के लिए फंड मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 23 हजार करोड़ रुपये का कोविड रेस्पॉन्स बजट जारी किया है। इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि हमें ग्रामीण इलाकों पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। कहा, यूरोप और अमेरिका में बढ़ते केसों से है सबक सीखने की जरूरत
महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के 5 राज्यों के साथ संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि आप किसी अफसर को तैनात करें और ऑक्सीजन प्लांट्स के कामकाज को सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा बच्चों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें उन्हें कोरोना संकट से बचाने के लिए विशेष तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि यूरोप और अमेरिका में बहुत तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। इसके अलावा भारत के पड़ोस की बात करें तो बांग्लादेश और थाईलैंड में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। यह हमारे लिए चेतावनी है। हमें सभी को याद दिलाना है कि कोरोना हमारे बीच से अभी गया नहीं है।