संगीनों के साये में सपा का जोरदार प्रदर्शन
प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, मजदूरों और नौजवानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज समाजवादी पार्टी ने प्रत्येक जिले में तहसील स्तर पर एवं जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई थी। जिसको लेकर पुलिस ने कुछ सपा नेताओं को उनके घरों में ही कैद कर दिया। वहीं समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता अपने घरों से निकले और एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के पास स्थित गांधी उद्यान पहुंच गए। वहां लगभग सभी बड़े नेता भी पहुंचने लगे हैं।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। ना किसान संतुष्ट हैं ना रोजगार के लिए तड़प रहे युवा। बढ़ती महंगाई ने हर इंसान की कमर तोड़ दी है। मध्यम वर्गीय परिवार तो जैसे दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं । फिर भी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।
उधर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के इस प्रदर्शन से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं । हर जगह पुलिस ही पुलिस तैनात की गई है ताकि किसी भी हंगामे अथवा अप्रिय घटना को तत्काल प्रभाव से रोका जा सके।