शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ की मजबूत शुरुआत
नई दिल्ली, वायदा बाजार के साप्ताहिक सेटलमेंट के दिन आज भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ ठोस शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों का शुरुआती कारोबार बढ़त के साथ हरे निशान में हो रहा है। आज बीएसई के सेंसेक्स ने 64.84 अंक की बढ़त के साथ 52,968.89 अंक के स्तर से अपना कारोबार शुरू किया। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.20 अंक की मजबूती के साथ 15,872.15 अंक के स्तर पर खुला।
इसके पहले बुधवार को भी शेयर बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई थी। सेंसेक्स कल दिन भर मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद 134.32 अंक की उछाल भरते हुए 52,904.05 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 41.60 की तेजी के साथ 15,853.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार में मजबूती नजर आई। सेंसेक्स 135.79 अंकों की मजबूती के साथ 0.28 फीसदी तेज होकर 53.039.84 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी भी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 14.80 अंक उछलकर 15,868.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।