केंद्र ने वापस ली Apple को भेजी चिट्ठी, आईटी नियमों के पालन का दिया था निर्देश
नई दिल्ली. केंद्र ने आईटी नियमों का पालन करने को लेकर अमेरिकी कंपनी एप्पल को लिखी चिट्ठी वापस ले ली है. सरकार ने ये चिट्ठी 26 मई को लिखी थी. इसके तहत कंपनी को डिजिटल मीडिया की आचार संहिता और गाइडलाइंस को अपनाने के लिए कहा गया था. दरअसल सरकार ने पहले Apple के iMessage को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माना था, लेकिन अब इसे इस श्रेणी से हटा दिया गया है. बता दें कि एप्पल ने इस सर्विस की शुरुआत सिर्फ अपने ग्राहकों के लिए साल 2011 में की थी.
जानकारी के मुताबिक सरकार सिर्फ उन्ही प्लैटफॉर्म को सोशल मीडिया मानती है, जहां दो से ज्यादा लोग आपस में बातचीत करते हैं. साथ ही ऐसे में मंच पर जहां यूजर फोटो और डॉक्यूमेंट भी शेयर करते हैं. ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और लिंक्डइन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की श्रेणी रखा गया है, जबकि एप्पल के iMessage सिर्फ आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए हैं. लिहाजा सरकार ने आईटी नियमों का पालन करने वाली चिट्ठी वापस ले ली है.