साउथ नोएडा के लग्जरी एरिया में प्लॉट लेने का मिलेगा मौका, जानिए कहां कितने हैं

नोएडा. साउथ नोएडा जैसे लग्जरी एरिया में जल्द ही रेजिडेंशियल प्लॉट (Residential Plot) लेने का मौका आ रहा है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) जुलाई के आखिर तक इसका ऐलान कर देगी. यह प्लॉट नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे (Greater Noida Expressway) के किनारे होंगे. इसके साथ ही 6 और दूसरे सेक्टर में भी अथॉरिटी एक और दो कमरों वाले फ्लैट का आवंटन करेगी. उम्मीद है कि दोनों ही रेजिडेंशियल योजनाओं के लिए अथॉरिटी जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत से ही आवेदन लेना शुरु कर देगी. सूत्रों की मानें तो नोएडा अथॉरिटी जल्द एलआईजी (LIG), एमआईजी और एचआईजी फ्लैट आवंटन की स्कीम भी लेकर आ सकती है.

200 बड़े प्लॉट का आवंटन करेगी नोएडा अथॉरिटी

नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो अथॉरिटी 200 प्लॉट का आवंटन करेगी. इनकी संख्या बढ़ भी सकती है. अथॉरिटी साउथ नोएडा में जिन प्लॉट का आवंटन करेगी उनका साइज 250, 300 और 450 वर्गमीटर तक होगा. हालांकि अथॉरिथी ने अभी प्लॉट की कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो साउथ नोएडा में प्लॉट की कीमत 40 से 50 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर होगी. इस कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव होने की उम्मीद भी है.

यहां मिलेंगे एक और दो कमरे वाले फ्लैट  

बड़े प्लॉट के साथ ही नोएडा अथॉरिटी छोटी जगह वाले एक और दो कमरों के फ्लैट  का आवंटन भी कर सकती है. जानकारों की मानें तो नोएडा के सेक्टर 55, 82, 99, 117, 118 और 122 इनका आवंटन किया जाएगा. ऐसे कुल फ्लैट की संख्या 97 होगी. इसमे एक कमरे वाले फ्लैट की संख्या 79 और दो कमरों वाले फ्लैट  की संख्या 18 होगी. यह सभी फ्लैट जेजे कॉलोनी के रहने वालों और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के लोगों को आवंटित किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button