फर्रुखाबाद में छापा मारकर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक किया बरामद, आरोपी फरार
विस्फोटक की क्षमता का पता लगाने के लिए कानपुर से बुलाई गई टीम
फर्रुखाबाद, थाना मेरापुर पुलिस ने छापा मार कर बुधवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। जांच के लिए कानपुर से टीम बुलाई गई है। बरामद विस्फोटक को तालाब के किनारे रख दिया गया है। सुरक्षा में वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कुरार निवासी शाकिर खां के यहां भारी मात्रा में विस्फोटक होने की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। शाकिर के घर से 05 किलो बारूद व भारी मात्रा में सुतली बम बरामद हुए हैं। पुलिस के छापा मारने से पहले शाकिर घर से फरार हो गया।
विस्फोटक मिलने पर थानाध्यक्ष ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जो बारूद बरामद हुए हैं उसकी मारक क्षमता का पता लगाने के लिए कानपुर से फारेंसिस टीम को बुलाया गया है। तब तक विस्फोटक को तालाब के किनारे रख दिया गया है। वहां पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। टीम के आने का इन्तजार किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शाकिर की तलाश की जा रही है। उसके परिजनों ने बताया कि विस्फोटक रखने का उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है।