बकरा ईद पर 50 से अधिक लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं,गोकशी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही होंगी – अखिलेश सिंह
सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा है कि आगामी बकरा ईंद और कांवड यात्रा के त्यौहार में कोविड प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि बकरा ईद के त्यौहार के आयोजन में कहीं पर भी एक साथ 50 लोगों से अधिक को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। उन्होने कहा कि कुर्बानी के अवशिष्ट को तत्काल निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि कहीं पर भी गोकशी की घटना न हो। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा एवं बकरा ईद के दृष्टिगत साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड यात्रा की सभी तैयारियां अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर समय से पूरी कर ली जाए।
अखिलेश सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कांवड यात्रा एवं बकरा ईद की तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनपद के मन्दिर-मस्जिदों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ चूने का छिडकाव भी कराया जाए। नाले-नालियों को बेहतर ढंग से साफ कराया जाए जिससे जलभराव की स्थिति न हों। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा एवं बकरा ईद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए जाएं। उन्होने कहा कि बकरीद की नमाज एवं कुर्बानी में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि हर छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लिया जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कांवड मार्ग पर रूट डायवर्जन प्लान समय रहते तैयार किया जाए तथा कांवड मार्गों को गड्ढा मुक्त कराये जाने के साथ ही समुतिच विद्युत और शुद्ध पेयजल व्यवस्था की जाए। कांवड मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कांवड यात्रा मार्ग में कहीं पर विद्युत तार जर्जर अवस्था में तथा नीचे लटके हो तों उन्हे तत्काल ठीक करा दिया जाए। कांवड मार्ग के चिकित्सालयों में पर्याप्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही सांप एवं कुत्ते के काटने पर बचाव के लिए एन्टीडाॅट की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रखी जाए। कांवड यात्रियों के लिए स्थापित किये जाने वाले सेवा पण्डलों में उपलब्ध करायी जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0 चन्नप्पा ने कहा कि एक-दूसरे की भावनाओं की कदर करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों को सम्पन्न कराएं। उन्होने कडे़ निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था तथा किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने वाले को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि यदि कोई सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने वाले मैसेज करता है तो संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। कांवडियों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वालों की पहले से ही पुलिस वैरीफिकेशन करा ली जाए। कावंड यात्रा मार्ग में दुकानांे पर लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रकाश व्यवस्था को भी 24 घण्टे क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ शिविरों को सड़क से 10 से 15 मीटर भीतर लगवाये जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड यात्रा के दौरान किसी दुर्घटना या अपरिहार्य स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्यवाही की जाये।