उन्नाव में भाजपाइयों का हंगामा, CDO ने पत्रकार को दौड़ाकर पीटा
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मियांगंज ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मतदान के दौरान बीजेपी के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया, कई बीडीसी सदस्यों को बीजेपी समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसकी कवरेज के दौरान पहले बीजेपी समर्थको ने पत्रकार के साथ मारपीट और अभद्रता की. इस दौरान जिले के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आईएएस दिव्यांशु पटेल ने एक चैनल के कैमरामैन कृष्णा तिवारी को पकड़कर थप्पड़ मारे. उसका कॉलर पकड़कर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए और कैमरामैन चीखता रहा. एक पुलिस कर्मी ने किसी तरीके से उसे बचाया. कैमरामैन को चोटें भी आई हैं. सीडीओ के निलंबन और विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार धरने पर बैठ गए. उन्होंने इसकी शिकायत डीएम व सीएम से की है.
आज उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख पद पर चुनाव हो रहे थे. तभी मियांगंज ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी बलबीर यादव समर्थकों के द्वारा बीडीसी को जबरन वोट डालने व मारपीट की सूचना पर कई पत्रकार कवरेज करने पहुंच गए. एक टीवी चैनल के कैमरामैन कृष्णा तिवारी इस दबंगई को मोबाइल कैमरे में कैद करने लगा. तभी जिले के सीडीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. वह भीड़ को तितर-बितर कर रहे थे लेकिन भाजपाइयों को पूरी तवज्जो दे रहे थे. इस बीच वीडियो बना रहे कैमरामैन कृष्णा तिवारी को दौड़ाकर सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने मारपीट कर दी. कैमरामैन खुद को पत्रकार बताते रहे और सीडीओ उसे दौड़ाकर थप्पड़ से मारते रहे. सीडीओ के साथ बीजेपी समर्थक भी पत्रकार को वीडियो में मारते दिख रहे हैं.