जौनपुर में लॉटरी से हुई बीजेपी प्रत्याशी की जीत, जानिए वजह

जौनपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Bock Pramukh Chunav) में यूं तो हिंसा-उपद्रव से लेकर एक से बढ़कर एक तस्वीर देखने को मिली, लेकिन जनपद जौनपुर (Jaunpur) के महराजगंज ब्लॉक सीट पर बीजेपी (BJP) की प्रत्याशी मांडवी सिंह की खासा सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल मांडवी सिंह ने लॉटरी सिस्टम से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर बीजेपी का कमल खिलाया। दरअसलसपा और बीजेपी को एक समान मत मिलने के बाद लॉटरी के माध्यम से फैसला किया गया.

महाराजगंज  सीट की नई नवेली प्रमुख मांडवी सिंह को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. बता दें कि यह जनपद जौनपुर का एकलौता ब्लॉक है जहां लॉटरी से परिणाम घोषित किया गया. दरअसल, बीजेपी और सपा को एक समान मत यानी 41-41 वोट मिले थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने लॉटरी कराकर परिणाम घोषित करने का फैसला लिया. जिसके बाद प्रशासन ने लॉटरी निकाल कर बीजेपी की प्रत्याशी मांडवी सिंह को निर्वाचित घोषित किया.

विकास को बताई प्राथमिकता
महाराजगंज ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह ने बताया कि क्षेत्र का चौमुखी विकास, मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर महाराजगंज विकासखंड की सड़क बिजली, पानी समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास किया जाएगा. जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल व्याप्त रहे. जिले के महाराजगंज ब्लॉक सीट की ब्लाक प्रमुख बनी मांडवी सिंह के पति बता रहे हैं कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जनता के सहयोग के साथ-साथ धनबल का भी प्रयोग भारी जोरों शोरों से किया जाता है, लिहाजा उन्हें यह जीत बीजेपी की कार्यकर्ताओं और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सहयोग से मिली है.

Related Articles

Back to top button