गावस्कर आज मना रहे अपना 72वां जन्मदिन,लक्ष्मण और जय शाह ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इश अवसर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
लक्ष्मण ने ट्वीट किया, “मेरे बचपन के नायक और प्रेरणा सुनील गावस्कर को दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने कई युवा भारतीय बल्लेबाजों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का निडरता से सामना करने के लिए साहस और विश्वास पैदा किया। आपका दिन और साल शानदार रहे, सनी भाई!”
जय शाह ने कहा कि गावस्कर ने तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए जो साहस दिखाया वह हमेशा बेजोड़ रहेगा।
शाह ने ट्वीट किया, “भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज और 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज को 72वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए आपने जो साहस दिखाया वह हमेशा बेजोड़ रहेगा। आपके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हैं।” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक गावस्कर को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया,”1983 विश्व कप विजेता, 233 अंतरराष्ट्रीय मैच, 13,214 अंतरराष्ट्रीय रन, टेस्ट में 10,000 रन दर्ज करने वाले पहले बल्लेबाज, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और खेल की शोभा बढ़ाने वाले बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस ने भी गावस्कर को जन्मदिन की बधाई दी।
बता दें कि गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले और 10,122 रन बनाए, जिसमें उनका 236 का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है। भारत के लिए खेले गए 108 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 3092 रन बनाए। गावस्कर 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वह एक टेस्ट की दोनों पारियों में तीन बार शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।
उन्होंने 2005 तक सबसे अधिक टेस्ट टन का रिकॉर्ड अपने नाम बरकरार रखा और 100 टेस्ट कैच लेने वाले पहले भारतीय क्षेत्ररक्षक भी बने।