ब्लॉक प्रमुख का चुनावी दंगल, बिछी बिसात, शाम को तय होगा कौन बना बादशाह

झांसी में 8 ब्लॉक में से 2 पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं लेकिन 6 ब्लॉक में चुनाव होना है। इनमें से दो ब्लाक बामोर और बबीना में भाजपा के अपने उम्मीदवारों ने ही मुश्किलें बढ़ा दी । वही 4 ब्लॉक में समाजवादी पार्टी से भाजपा की सीधी टक्कर है ।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जीत का तानाबाना बुन रही भाजपा की चुनावी बिसात पर सभी पत्ते सीधे नहीं पढ़ रहे । संगठन और सरकार की ताकत लगाने के बाद भी पार्टी सिर्फ बंगला व गुरसराय ब्लॉक में ही निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ कर पाई जबकि 6 ब्लॉक में चुनावी दंगल होना तय हो गया है । इसमें 4 ब्लॉक में समाजवादी पार्टी से टकराव होगा। जबकि बामोर व बबीना ब्लाक में पार्टी के लिए अपने ही दावेदार परेशानी का कारण बन गए हैं। इन दोनों ब्लॉक में भाजपा ने किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया था। जिससे एक से अधिक प्रत्याशियों ने ताल ठोक दी। बामोर में भाजपा खेमे की मूर्ति देवी व चंद्रभान ने नामांकन किया है। वही बबीना में भरत पाल और बृजेंद्र सिंह राजपूत भाजपा खेमे से हैं। हालांकि भाजपा के जनप्रतिनिधियों नेताओं ने आपसी सामंजस बनाने का बहुत प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

उधर समाजवादी पार्टी झांसी के बड़ागांव, चिरगांव, मोठ एवं मऊरानीपुर ब्लॉक में सीधी टक्कर दे रही है देखना यह होगा कि जीत का ताज किसके सर पर सजता है ।

उधर नामांकन के दौरान हुई हिंसक झड़पों ने पुलिस को भी अलर्ट कर दिया एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। शनिवार और रविवार के लॉक डाउन का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों को जेल भेज दिया जाएगा उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गई अथवा हिंसा फैलाने की कोशिश हुई तो सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button