कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग, शाम तक आएंगे नतीजे

 उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान होगा. मतदान पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच होगा. उसके बाद मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित किये जाएंगे. गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले के दौरान राज्य के कई जिलों में हुए बवाल, तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी तैनात प्रेक्षकों और जिलाधिकारियों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाए जाने के निर्देश दिये हैं.

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. शुक्रवार शाम ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मीडिया कहता है कि असदुद्दीन ओवैसी की शख्सियत को सामने रखकर योगी का मुकाबला किया जाए. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी एक शख्स का नाम नहीं है. उनकी जबान उन बेवाओं के हक के लिए उठते रहेगी. ओवैसी की आवाज उन युवाओं के लिए उठती रहेगी जो यतीम हो गए. “

Related Articles

Back to top button