पूर्व CM कल्याण सिंह का सामने आया ट्वीट, बोले- प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से मेरे स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) की सेहत में सुधार देखने को मिला है. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अपनी मौत की अफवाहों पर ही ट्वीट कर खंडन किया है. एसजीपीजीआई (SGPGI) में भर्ती पूर्व राज्यपाल एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पूरे प्रदेश एवं देश की प्रार्थनाएं मेरे साथ है, प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से मेरे स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है.
इससे पहले शुक्रवार को पीजीआई ने हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) में बताया गया है कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती की हालत बेहतर है. वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं. कल्याण सिंह की तबियत में लगातार सुधार दिख रहा है. डॉक्टरों के अनुसार कल्याण सिंह के चिकित्सीय महत्वपूर्ण मानदंड स्थिर हैं. कल्याण सिंह का इलाज सीसीएम, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के वरिष्ठ संकाय द्वारा किया जा रहा है.
बता दें कल्याण सिंह की तबियत को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जानकारी ले रहे हैं. आज ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि “उन्हें खुशी हुई कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत में कल्याण सिंह ने उन्हें याद किया. मेरे जेहन में भी कल्याण सिंह जी के साथ बातचीत की कई यादें हैं. उनसे बात करने से हमेशा सीखने को मिलता रहा है.”
दरअसल पिछले दो हफ़्ते से कल्याण सिंह की तबियत खराब है और उनका पीजीआई में इलाज चल रहा है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी फोन पर कल्याण सिंह के सेहत की जानकारी ली थी. शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. वह कल्याण सिंह की सेहत की जानकारी लेने पीजीआई, लखनऊ जाएंगे. इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करेंगे.