योगी के दुश्मन मोदी के मंत्री हो गए !!
पिछले महीने से इस बात की चर्चा चल रही है कि योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा मगर योगी मंत्रिमंडल से पहले मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल हो गया और उत्तर प्रदेश से चेहरों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई मगर सबसे बड़ी बात यह है कि मोदी मंत्रिमंडल में उन 7 चेहरों को जगह दी गई जो योगी आदित्यनाथ के लिए खतरे की घंटी बताए जाते हैं और अक्सर योगी सरकार के कामकाज पर सवाल उठा देते हैं
पिछले कुछ साल से यह सात चेहरे सामने आकर या पर्दे के पीछे से योगी सरकार और योगी मंत्रिमंडल पर सवाल उठाते हुए आय है या यह कह सकते है सरकार के कामकाज से लेकर प्रशासन के कामकाज सवाल उठाते हुए आए हैं
मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर कोरोना संक्रमण काल से लेकर दूसरे कोरोनावायरस की लहर तक लगातार सरकार प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आए हैं मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े मंत्री और अधिकारियों को पत्र लिखकर खामियों का उजागर भी किया है
मिर्जापुर से सांसद और अपना दल यस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का अक्षर योगी सरकार से पिछले कुछ दिनों से 36 का आंकड़ा दिखाई दे रहा था ना तो अनुप्रिया पटेल सरकार की पढ़ाई कर रही थी और ना तो बुराई मगर सूत्र बताते हैं कि अंदर ही अंदर 22 में योगी सरकार को पलटने की तैयारी की जा रही थी मगर उसके बीच में अनुप्रिया पटेल का दिल्ली से बुलावा आ गया
पंकज चौधरी महाराजगंज से 6 बार से सांसद है, योगी आदिनाथ के गृह जनपद के बगल वाले जनपद से पंकज चौधरी आते हैं मगर स्थानी राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि कभी योगी और पंकज चौधरी में ठीक से पटी अक्सर शीत युद्ध बना है और पंकज चौधरी योगी आदित्यनाथ के हर रंग से रूबरू है और यही योगी आदित्यनाथ के साथ भी है योगी पंकज चौधरी को बहुत ही अच्छे से जानते हैं और अक्सर इन लोगों के बीच शीतयुद्ध जारी ही रहता है
इसी तरीके से योगी मंत्रिमंडल में रहे एसपी सिंह बघेल जो अब मोदी मंत्रिमंडल में जा चुके हैं और लखीमपुर से सांसद अजय कुमार मिश्र, राज्यसभा सांसदबीएल वर्मा, जालौन से सांसद भानु प्रताप वर्मा यह वह 7 नाम है जो मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं मगर इनकी ठीक से योगी से पटती नहीं और उत्तर प्रदेश से आते हैं इसके पीछे राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि सही फीडबैक उत्तर प्रदेश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन्हीं से मिल सकता है शायद यही कारण है कि इनको मोदी ने अपने करीब कर लिया है।