पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ तृणमूल विधायक ने की बैलगाड़ी से यात्रा

कोलकाता,  अमूमन सुर्खियों में रहने वाले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत कमरहाटी से विधायक मदन मित्रा ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ विरोध जताने के लिए अनोखा रास्ता अख्तियार किया है। शुक्रवार को उन्होंने बैलगाड़ी के जरिए यात्रा कर सांकेतिक विरोध जताया है। सबसे पहले वह घर से साइकिल से निकले और बेलघरिया मोड़ पर पहुंचे। वहां पहले से ही बैलगाड़ी तैयार रखी गई थी जिस पर वह सवार हुए और रथ तला से नीलगंज रोड होते हुए विभा सिनेमा मोड़ तक बैलगाड़ी से यात्रा की।

मित्रा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत बढ़ा रही है जिसके कारण लोग परेशानी में हैं। पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक हो चुकी है। डीजल भी 100 रुपये के करीब पहुंच रहा है। इससे आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ रहा है। इसी के खिलाफ विरोध जताने के लिए उन्होंने बैलगाड़ी से यात्रा की है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस के विधायक बेचाराम मन्ना साइकिल से विधानसभा पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button