अयोध्या में सरकार के पास ये है “ब्रह्मास्त्र”, सुब्रमण्यन स्वामी ने चौंकाया
सालों से चल रही अयोध्या के राममंदिर-बाबरीमस्जिद भूमि पर लड़ाई का फैसला करने का ज़िम्मा अब सर्वोच्च न्यायालय के पास है। इस मामले सुप्रीम कोर्ट ने 6 अगस्त से इस मसले पर रोजाना सुनवाई करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई के तहत सप्ताह में तीन वर्किंग डे सुनवाई होती है। राम मंदिर मसले की सुनवाई सप्ताह में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को हो रही है। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला सुनाए, लेकिन सरकार के पास संविधान के अनुच्छेद 300ए के तहत राष्ट्रीयकरण का ब्रह्मास्त्र है।
अनुच्छेद 300ए के तहत केस में जीतने वाले को जमीन नहीं, मुआवजा देने का अधिकार है। अयोध्या की कुल 67.703 एकड़ जमीन में से सुप्रीम कोर्ट में केवल 0.313 एकड़ क्षेत्र ही विवादित है। इसके फैसले की सुनवाई चल रही है।