एबीवीपी के स्थापना दिवस पर सीएम शिवराज ने दी बधाई

भोपाल, भारतीय छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की स्थापना आज ही के दिन 9 जुलाई 1949 को संघ कार्यकर्ता बलराज मधोक की अगुआई में हुई थी। छात्र संगठन आज (शुक्रवार को) अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राष्ट्र की उन्नति व समाज के उत्थान के लिए समर्पित एबीवीपी के स्थापना दिवस की सभी युवा साथियों को आत्मीय बधाई! कर्मठ युवाओं का यह अप्रतिम संगठन अविराम प्रगति पथ पर गतिमान रहते हुए राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को इसी पवित्र भाव से पूर्ण करता रहे, मेरी शुभकामनाएं!

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि सौभाग्य से मुझे भी एबीवीपी से जुड़कर राष्ट्र एवं समाज के उत्थान में अपना योगदान देने का अवसर मिला और यहीं से मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत भी हुई। सेवा, समर्पण, सहयोग तथा राष्ट्र एवं समाज की उन्नति के लिए समर्पित यह संगठन नई ऊंचाइयों को स्पर्श करे, यही शुभेच्छा!

Related Articles

Back to top button