राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
लंबित गन्ना भुगतान ब्याज समेत तथा गन्ने का रेट ₹450 प्रति कुंतल करने बिजली बिलों की दर कम करने सहित कई मांगों को लेकर आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया और सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करते हुए मांगे पूरी ना होने पर 15 जुलाई से लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले आज किसानों ने सहारनपुर जिला मुख्यालय पर धरना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के साथ वर्ष 2017 में चुनाव के दौरान वादा किया गया था की गन्ना भुगतान होने के साथ-साथ उसका ब्याज भी मिलेगा साथ ही गन्ने के रेट ₹450 प्रति कुंतल सुनिश्चित किए जाएंगे लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वायदे का अनुपालन नहीं हुआ उन्हें ब्याज तो बहुत दूर की बात है गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है प्रदर्शनकारी किसानों ने बिजली दरों को भी कम करने की मांग करते हुए कहा कि बिजली की दरों के बढ़ने से किसानों पर बेवजह का बोझ बढ़ गया है इन दोनों को कम किया जाए प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि यदि 12 जुलाई तक उनकी मांगें नहीं मानी गई 15 जुलाई से वृहद स्तर पर लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे.