भ्रूण लिंग परीक्षण केंद्र पर हरियाण स्वास्थय विभाग टीम का छापा,चार लोग गिरफ्तार
सहारनपुर में एक बार फिर भ्रूण लिंग परीक्षण केंद्र पकड़ा गया है। एक मकान में भ्रूण लिंग की जांच की जा रही थी। जिसकी भनक हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम को लग गई थी। हरियाणा टीम ने छापेमारी कर दो व्यक्ति और दो महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिनके खिलाफ मुकदमा की कार्रवाई की जा रही है।
हरियाणा के करनाल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नरेश शर्मा ने बताया कि काफी समय से सहारनपुर में भ्रूण लिंग परीक्षण किए जाने की सूचना मिली रही थी। जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने छानबीन की तो शामली के झिंझाना की एक आशा कार्यकत्री द्वारा भ्रूण लिंग परीक्षण कराने की बात सामने आई। जिसके बाद टीम ने एक गर्भवती महिला को आशा के पास भेजा। ढाई हजार रुपये में जांच करने की बात तय हुई। आशा महिला को लेकर थाना सदर बाजार क्षेत्र के शिवालिक विहार में एक मकान में पहुंची। जहां पर उसके भ्रूण लिंग परीक्षण की जांच की गई। इसके बाद टीम ने सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर मकान पर छापेमारी की। डॉ. नरेश शर्मा ने बताया कि व्यक्ति और उसकी पत्नी ने मकान किराए पर ले रखा था। इसके साथ ही थाना रामपुर मनिहारन क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार द्वारा पोर्टेबल मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण की जांच की जा रही थी। टीम ने सभी को हिरासत में लेकर थाना सदर बाजार पुलिस को सौंप दिया है।