मोदी के काशी से अखिलेश शुरू करेंगे सबका साथ सबका विकास!!

जब नया साल 2021 शुरू हुआ था तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए नारे और नए जोश के साथ चित्रकूट से अपना चुनावी सफर 2022 का शुरू किया था, मगर यह सफर आगे बढ़ता बीच में कोरोनावायरस उत्तर प्रदेश में पैर पसार दिया, उस दौरान अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड पूर्वांचल पश्चिम उत्तर प्रदेश और अवध प्रांत के कई जनपदों के भ्रमण किए थे, मगर आज आपको हम बताएंगे की कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अखिलेश यादव कहां से और कैसे अपनी नई रणनीति के साथ फिर से मैदान में उतरने जा रहे हैं

2022 के विधानसभा चुनाव में महज 5 महीने का वक्त बचा हुआ है और इस वक्त हर राजनीतिक दल के लिए हर दिन काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है, राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो उत्तर प्रदेश में दो दलों के बीच कांटे का मुकाबला इस बार देखा जाएगा, पहली सत्ताधारी पार्टी भाजपा दूसरी मुख्य विपक्षी पार्टी सपा है

आपको बता दें कि अखिलेश इस बार कोरोनावायरस काल के कम होने के बाद अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से करेंगे, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अखिलेश बनारस जा कर यह दिखाना चाहते हैं कि वह सबका साथ और सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चलने वाले नेता है, समाजवादी पार्टी की सूत्रों की माने तो अखिलेश सावन के पहले सोमवार को बनारस पहुंचेंगे और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद क्षेत्रीय नेताओं से राजनीतिक समीकरण के बारे में चर्चा करेंगे, जिसके बाद अखिलेश यादव अगल बगल की जनपदों का भी भ्रमण कर सकते हैं

Vivo- फिलहाल जिस बात को लगातार अखिलेश की विपक्षी पूछा करते थे कि अखिलेश कब निकलेंगे तो, करोना काल को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव ने अपना कार्यक्रम बना लिया है, जिससे लोगों के बीच जा सके लोगों को अपनी बात बता सके, लोगों की परेशानी सुन सके और समाजवादी पार्टी के सूत्र यह भी बताते हैं कि अखिलेश अब ताबड़तोड़ दौरा पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button