प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- युवाओं को रोजगार के लिये रूला रही

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में में 2022 के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections 2022) को देखते हुए कांग्रेस (Congress) इन दिनों युद्धस्तर पर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. कांग्रेस बीते एक लंबे समय से यूपी में जर्जर हो चुके अपने संगठन को हर एक गांव तक एक बार फिर से मजबूत करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है. साथ ही सत्ताधारी बीजेपी से निपटने और उनकी नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये अपने प्रदेश, जिला, शहर, ब्लॉक और न्याय पंचायत स्तर से जुड़े पदाधिकारियों प्रशिक्षित भी कर रही है. इस दौरान कांग्रेस ने गांव-गरीब, किसान-नौजवान, अपराध-भ्रष्टाचार और मंहगाई जैसे आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर सरकार को बेनकाब करने की भी एक विशेष रणनीति बनाई है. जिसके तहत इन दिनों खुद कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी सोशल मीडिया पर इन मुद्दों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ लगातार जमकर निशाना साधते नजर आ रही है.

प्रियंका गांधी ने सोमवार को यूपी में दलित उत्पीड़न के साथ बेराजगारी के मुद्दे को लेकर फेसबुक पोस्ट कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रियंका गांधी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘आज़मगढ़, रौनापार के पलिया गांव में यूपी पुलिस द्वारा दलित परिवारों पर हमला करने की खबर आ रही है. वहां कई मकानों को तोड़ा गया, सैकड़ों पर मुकदमा दर्ज किया. यह सरकारी अमले की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है. तत्काल दोषियों के ऊपर कार्यवाही हो और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए.’

इस दौरान प्रिंयंका ने यूपी के बेराजगारी के मुद्दे पर फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘यूपी सरकार युवाओं को रोजगार के लिए रुला रही है. युवाओं की आंखों से निकला एक-एक आंसू सैलाब बनकर इस सरकार के घमंड के चकनाचूर करेगा. ढकोसलों के इतर जब सचमुच में सामाजिक न्याय लागू करने की बात आती है, तो ये सरकार बात तक सुनने को तैयार नहीं होती. युवा इसका हिसाब लेंगे. बीजेपी सरकार के झूठे विज्ञापनों में तो लाखों रोजगार बांटने की बात कही जा रही है. कहां बांट दिए ये रोजगार? युवा इन झूठे प्रचारों की हकीकत बता रहे है. हर दिन बेरोजगार युवा विरोध प्रदर्शन के जरिए यूपी सरकार से रोजगार मांगने के लिए आते हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने की बजाय पुलिसिया धौंस दे रही है.’

Related Articles

Back to top button