यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का दावा, 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार
मथुरा. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में भले ही अभी कुछ महीने बाकी हों, लेकिन सभी राजनीतिक दल तैयारियेां में जुट गए हैं. वहीं, कांग्रेस (Congress) भी फिर से अपना दम दिखाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले वर्ष राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने ये बात मथुरा के वृन्दावन के गोविंद विहार में आयोजित कानपुर व आगरा मण्डल के प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कही. इसके अलावा यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी भी लगातार कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही हैं. हालांकि हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में उसका खाता भी नहीं खुल सका है.
इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि निश्चित मानिए 2022 में राज्य में कांग्रेस सरकार बना रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता से सीधे जुड़िए और संवाद कीजिए. जनसमस्याओं के समाधान के लिये संघर्ष कीजिए, लेकिन तरीका लोकतांत्रिक होना चाहिए. यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रवादी नीति के तहत हुए कार्यों की जानकारी दीजिए और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करिए.
इन दिनों कांग्रेस यूपी में पूरा जोर लगा रही है. इस बीच प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार में बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता में मिठाई बांट कर ‘अच्छे दिन’ की शुभकामनाएं दी और विरोध प्रदर्शन जाहिर किया.
प्रियंका गांधी की देखरेख में यूपी चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
इससे पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि विधानसभा चुनाव प्रियंका गांधी की देखरेख में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा,’ उनकी पार्टी में यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में से किसी से गठबंधन किए बिना चुनाव लड़ने की और अपने दम पर अगली सरकार बनाने की क्षमता है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अगले साल के उत्तर प्रदेश विधानससभा चुनाव प्रियंका गांधी की ‘देख-रेख’ में लड़ेगी और उनके नेतृत्व में पार्टी करीब तीन दशक बाद राज्य में वापसी करेगी.