दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 86 नए मरीज मिले, 106 हुए संक्रमण मुक्त

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आती जा रही है. दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के महज 86 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केस 1 हजार 16 हो गए हैं. हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 5 मरीजों की मौत हुई जबकि 106 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.

दिल्ली सरकार के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 54103 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए, जबकि रैपिड एंटीजेन टेस्ट 22516 किए गए हैं. फिलहाल दिल्ली में 305 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. ताजा बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 5 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24,988 हो गई. वहीं शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 93 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button