रायबरेली में कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला, तैयारी पूरी
जिसका इंतजार था, वह घड़ी आ गई। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रही इस चुनावी जंग में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं। मतदान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुबह 11 से तीन बजे तक मतदान होना है, एक घंटे के भीतर परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
भाजपा ने रंजना चौधरी और कांग्रेस ने आरती सिंह को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। जनपद में कुल 52 जिला पंचायत सदस्य हैं। इनके वोट तय करेंगे कि अगला अध्यक्ष कौन होगा। सुरक्षा के लिए डिग्री कॉलेज से विकास भवन जाने वाले मार्ग पर बने कलेक्ट्रेट गेट से प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य प्रवेश करेंगे और वोटिंग के बाद इसी से वापस भी लौटेंगे। डिग्री कॉलेज चौराहा और विकास भवन के सामने बैरियर लगाए गए हैं, ताकि भीड़ को रोका जा सके। तीन सीओ, मजिस्ट्रेट, पांच थानाध्यक्ष, आठ इंस्पेक्टर सहित करीब 350 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी यहीं मुस्तैद रहेंगे। दो प्लाटून पीएसी भी रहेगी। जिले की 17 सीमाओं पर बैरियर लगाकर उन्हें सील कर दिया गया है। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बछरावां, हरचंदपुर, होटल सारस, सिविल लाइंस, मुंशीगंज, जगतपुर और ऊंचाहार के पास बैरियर लगाए गए हैं। लालगंज रोड पर देदौर मोड़ व ऐहार टोल पर फोर्स रहेगी। शहर में डिग्री कॉलेज और मामा चौराहा से कलेक्ट्रेट मार्ग पर सामान्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।