ट्विटर की मुश्किलें और बढ़ीं, अब पटना की अदालत में मनीष माहेश्वरी पर दर्ज हुआ मामला

पटना. माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर इंडिया (Twitter India) पर पटना में भारत की संप्रभुता के खिलाफ जाने के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) के खिलाफ चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है. शिकायत दर्ज कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता संजय रुंगटा (Sanjay Rungta) ने आरोप लगाया है कि भारत के नक्शे के साथ बार-बार छेड़छाड़ किए जाने और भारत सरकार द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी ट्विटर बाज नहीं आ रहा है. ट्विटर के इस रवैये से साबित होता है कि वह भारत की सार्वभौमिकता के साथ देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. इस मामले में भाजपा के सिद्धार्थ शम्भू, प्रेमरंजन पटेल, राजीव रंजन मुख्य गवाह बने हैं.

शिकायत में संजय रुंगटा ने आरोप लगाया है कि 12 नवंबर 2020 को ट्विटर ने भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करते हुए लद्दाख को भारत के नक्शे से हटाकर चीन का हिस्सा दिखाया था. भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई बावजूद इसके ट्विटर ने 28 मई 2021 को जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनों राज्यों को भारत के नक्शे से हटा कर एक अलग देश के रूप में प्रदर्शित किया. टि्वटर इंडिया को सबक सिखाने के इरादे से उन्होंने पटना के कोर्ट में उसके खिलाफ कंप्लेंट केस फाइल किया है, ताकि टि्वटर को सबक मिल सके और उसका अड़ियल रुख बदले.

बता दें कि कि भारत के मानचित्र से छेड़छाड़ को लेकर ही ट्विटर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी केस दर्ज कराया गया था. यह पहली बार नहीं हुआ है, जब ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ छेड़-छाड़ की है. इससे पहले भी इस मामले में विवाद हो चुका है. साल 2020 में देश के मानचित्र से छेड़छाड़ पर आपत्ति दर्ज कराने पर ट्विटर ने लिखित तौर पर माफी मांगी थी, लेकिन ट्विटर ने फिर यह गलती दुहरायी तो अब बिहार की राजधानी पटना में इस मामले में केस दर्ज कराया गया है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने NCPCR की शिकायत पर Twitter के खिलाफ केस दर्ज किया था. बच्चों की अश्लील सामग्री ट्विटर पर लगातार डाली जा रही थी, जिसको लेकर NCPCR ने शिकायत भी की थी. इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. गौरतलब है कि ट्विटर ने मनमानी की सभी हदें पार कर दी हैं. हाल ही में ट्विटर ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को ब्‍लॉक कर दिया था. करीब एक घंटे तक रविशंकर प्रसाद का अकाउंट लॉक रहा था. इसकी सूचना खुद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी थी.

Related Articles

Back to top button