भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर की साइकिल यात्रा पहुंची मुज़फ्फरनगर
उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन और बहुजन समाज की भागीदारी के साथ-साथ प्रदेश लोगों की समस्याओं को हथियार बनाकर सत्ता में आने के लिए भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की साइकिल यात्रा शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंची जहां चंद्रशेखर आजाद का बहुजन समाज के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया इस दौरान चंद्रशेखर ने मीडिया से बात करते हुए कहां की यह कल से हमारी साइकिल यात्रा शुरू हुई है जिस का समापन 21 जुलाई को होगा उसी दिन भीम आर्मी का स्थापना दिवस है उन्होंने कहा कि यह साइकिल यात्रा बहुजन समाज को सत्ता में लाने और सत्ता परिवर्तन के लिए की जा रही है उत्तर प्रदेश में इस समय हर वर्ग परेशान है बेहाल है चाहे वह मजदूर हो चाहे नौकरी पैसे वाला व्यक्ति हो या किसान हो सब लोग परेशान हैं इसके अलावा महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं उत्तर प्रदेश में भर्तियों में घोटाले हो रहे हैं उन्होंने कहा के देश में जातिगत आधार पर जनगणना होनी बेहद जरूरी है चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह फिल्मों में अपराध होता है उसी तरह उत्तर प्रदेश में रियल घटनाएं हो रही हैं गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद ने अपनी यह साइकिल यात्रा गुरुवार को सहारनपुर से शुरू की थी जो शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मदनी चौक पर पहुंची इस साइकिल यात्रा के जरिए चंद्रशेखर शहर दर शहर और गांव दर गांव पहुंच कर अपनी पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे।
साईकिल यात्रा के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज को सत्ता में लाने के लिए है, गरीब लोगों का राज उन वंचित लोगो का जिन्हें नकार दिया गया, जिन युवाओं को कहा जाता है कि इन्हें कोई जानकारी नहीं, अनुभवहीन है, उन्हीं युवाओं के सहारे और पुराने लोगों के साथ उत्तर प्रदेश से भाजपा को निकालने की तैयारी और विदाई तय कर रहे हैं। जिला पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी द्वारा किए गए अच्छे प्रदर्शन पर बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उससे भी अच्छा करेंगे, और भी आगे बढ़ेंगे। विधानसभा में बसपा की स्थिति पर ना बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि जो मेहनत करेगा वह आगे बढ़ेगा।
चंद्रशेखर ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को भाजपा से मुक्ति दिलाना बहुत जरूरी है, यहां कोई वर्ग खुश नहीं है, चाहे वह व्यापारी हो, मजदूर हो, महिला हो, नौजवान हो, कोई खुश नहीं है, सब दुखी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने पर चंद्रशेखर ने बताया कि जहां से कोर कमेटी तय करेगी, वहीं से चुनाव लड़ेंगे।