दिल्ली में गर्मी का रिकॉर्ड, न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री पर पहुंचा, येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली. देश की राजधानी में गर्मी अब लोगों के बदन जलाने लगी है. आलम ये है कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है, जिसके कारण घर से बाहर निकलना तक मुहाल है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो पहली जुलाई को इतनी गर्मी, रिकॉर्ड है. इससे पहले पिछले 9 वर्षों में दिल्लीवासियों ने इतनी गर्मी कभी महसूस नहीं की. साल 2012 के जुलाई में राजधानी का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बढ़ती गर्मी को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी बढ़ रही है. यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है. ऐसे में जबकि मानसून सिर पर है, दिल्ली में पड़ रही गर्मी लोगों का जीना मुहाल कर रही है. गर्मी के मारे घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. बाहर लू चल रही है, जिसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा था, जिसके मद्देनजर वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Related Articles

Back to top button