राजीव गांधी खेल रत्न के लिए मिताली और अश्विन के नाम की सिफारिश
नयी दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए मिताली राज और रविचंद्रन अश्विन के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया है। वहीं बोर्ड ने अर्जुन पुरस्कार के लिए शिखर धवन, लोकेश राहुल और जसप्रीत बुमराह के नामों की भी सिफारिश की है, जो राष्ट्रीय खेल में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए एक सरकारी सम्मान है।
उल्लेखनीय है कि 38 वर्षीय मिताली ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 वर्ष पूरे किए थे । वह 7170 रनों के साथ महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं। उनकी कप्तानी में भारत दो बार 2005 और 2017 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। दूसरी ओर ऑफ स्पिनर अश्विन, जो पहले से अर्जुन अवार्डी हैं, भारतीय पुरुष टेस्ट टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 79 टेस्ट में 413 और वनडे और टी20 में क्रमशः 150 और 42 विकेट लिए हैं। 71 विकेटों के साथ वह दो वर्ष के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज धवन की बात करें तो उन्होंने 142 वनडे मैचों में 5977 रन बनाए हैं और टेस्ट और टी-20 में क्रमशः 2315 और 1673 रन बनाए हैं। वह श्रीलंका में आगामी सीमित ओवर सीरीज में भी भारत की कप्तानी करेंगे। राहुल, जो पिछले कुछ वर्षों में सफेद गेंद फॉर्मेट में टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं, के टेस्ट में 2006 रन हैं, जबकि वनडे और टी-20 में उन्होंने क्रमशः 1509 और 1557 रन बनाए हैं। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह अपने अब तक के पांच वर्ष लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट, वनडे और टी-20 में क्रमशः 83, 109 और 59 विकेट ले चुके हैं।