राज्यसभा में 370 के खात्मे का बिल पास होते ही मोदी-अमित शाह के बीच हुआ ये!

जम्मू कश्मीर में रात से कर्फ्यू लगा था जिसके बाद अटकले लगाई जाने लगी थी कि जम्मू कश्मीर में अब कुछ बड़ा होने वाला है | गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार का संकल्प पत्र पेश किया | शाह ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटा दिए गए हैं | अब इसके सभी खंड लागू नहीं होंगे | शाह ने राज्यसभा में कश्मीर के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी पेश किया है | मोदी सरकार ने अब जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया| साथ ही लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग किया गया है | जम्मू-कश्मीर के 2 हिस्सों में बांट दिया है | वोटिंग के बाद पुनर्गठन विधेयक पासराज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है | बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं जबकि एक सदस्य गैर हाजिर रहा | इस बिल में जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग करने और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के प्रावधान शामिल हैं |

पीएम मोदी ने अमित शाह की पीठ थपथपाई

राज्यसभा में जैसे ही बिल पास हुआ तब अमित शाह ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया जिसके बाद पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह की पीठ थपथपा कर अभिवादन किया |

Related Articles

Back to top button