यूपी में अखिलेश करेंगे खेला होवे
बंगाल में ममता बनर्जी ने नारा दिया खेला होवे, अब उत्तर प्रदेश में भी यह नारा चुनाव से पहले लगा सुरु हो गया है और सपा के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि अब यूपी में खेला होगा, मगर क्या कारण है जब बंगाल का चुनाव भी हों चुका है और यूपी का चुनाव आने में 6 महीने का वक्त है, उसके बावजूद भी खेला होवे नारा क्यों गूंज रहा है
जैसा कि आपको पता है 2021 में बंगाल में चुनाव हुआ और 2022 में यूपी में चुनाव होगा मगर दोनों जगह समांतर बात यह है खेला हो गए का नारा बीजेपी के खिलाफ दिया जा रहा है, राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि जिस तरीके से ममता बनर्जी ने बंगाल में बीजेपी के साथ खेला कर दिया उसी रास्ते पर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव में दिखाई दे रहे हैं, अखिलेश यादव अपने संगठन को उसी तरीके से मजबूत कर रहे हैं जिस तरीके से बंगाल में ममता बनर्जी ने किया था, जब ममता बनर्जी को उनके करीबी नेता उनको छोड़ कर जा चुके थे, तो उन्होंने एक ऐसी रणनीति बनाई जिससे बीजेपी के साथ-साथ उनके छोड़ के गए हुए नेता भी चारों खाने चित हो गए।
उसी तरह की सफल रणनीति बनाने की कोशिश सपा उत्तर प्रदेश में कर रही है, सूत्र यह भी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का प्रचार करने के लिए अगल-बगल राज्यों से भी राजनीतिक पार्टियां आएंगी, जिसमें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी प्रमुख बताई जा रही है मगर देखना यह होगा कि क्या उत्तर प्रदेश में इस बार खेला होता है या नहीं।