भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत ने कमालगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा
बीती रात सपा प्रत्याशी पर कमालगंज और फर्रुखाबाद थाने में हुआ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत ने कमालगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा
राहुल राजपूत बीती रात 9:30 बजे सांसद की सफारी से उनके गनर विकास शाक्य के साथ पार्टी पदाधिकारी नवल पाल को बुलाने उनके घर खुदागंज जा रहे थे
कमालगंज कस्बे के निकट रामलीला गड्ढा के पास पंहुचे तो वहां पहले से ही घात लगाये चार-पांच गाड़ियों से उतर कर सुबोध यादव निवासी जेएनबी रोड फतेहगढ़, उमेश यादव उर्फ (झपका) निवासी जाफरी फतेहगढ़ राइफल लेकर कुछ 14_15 अज्ञात लोगों के साथ आ गये और गाड़ी में सांसद मुकेश राजपूत को समझकर जिला पंचायत चुनाव के खिलाफत करने की बात कहते हुए भतीजे राहुल राजपूत को गाड़ी में डालने का किया प्रयास
गनर विकास राहुल को बचाने उतरा सपा प्रत्याशी सुबोध यादव व उमेश यादव ने उनके ऊपर जान से मारने की नियत से की फायरिंग
फायरिंग होते ही चालक ने गाड़ी चलाई राहुल राजपूत ने भागकर गाड़ी में बैठकर अपनी जान बचायी
ताऊ सांसद मुकेश राजपूत जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के संयोजक है:–राहुल राजपूत
सुबोध और उनके परिवार के लोग उनसे ररंजिश मानते है:–राहुल राजपूत
पुलिस ने सुबोध व उमेश यादव व 14-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 504, 307, 364,511 के तहत किया मुकदमा दर्ज
शहर कोतवाली में पत्रकार शरद कटियार ने भी सपा प्रत्याशी सुबोध यादव , धर्मराज सिंह, उमेश यादव, सौरभ पुत्र रमेश चन्द्र निवासी फतेउल्लापुर कमालगंज व 2-3 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 286, 504, 506 व 120-बी के तहत दर्ज कराया मुकदमा
शरद कटियार ने दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि जिला पंचायत चुनाव में फर्जी खबरें प्रकाशित करनें के लिए सपा प्रत्याशी सुबोध यादव उन पर जबरिया दबाब बना रहें है|
जिसके चलते सुबोध के खास धर्मराज सिंह ने 19 जून से लगातार धमकियां दे रहें है| 23 जून को 11 बजे धर्मराज सिंह अपने साथी उमेश यादव व सौरभ दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ असलहें लेकर आवास व प्रेस कार्यालय के निकट आये और कई फायर कर गाली-गलौज किया|और बाहर आने के लिए ललकारा और जान से मारने की धमकी दी | पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है