सीएम केजरीवाल पर FIR और गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी BJP

नई दिल्ली. दिल्ली में बीजेपी (BJP) ने राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के समय जिस तरह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ कर ऑक्सीजन की झूठी कमी का मुद्दा उठाते हुए गंदी राजनीति की, उससे कई बेगुनाहों की जान चली गई.  ऐसे में जब तक उनके खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक भाजपा धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रखेगी.

बता दें कि जंतर-मंतर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के खिलाफ ऑक्सीजन की मानव निर्मित कमी दिखाकर कोरोना पीड़ितों की जान लेने के लिए मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर भाजपा की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें दिल्ली के सांसदों, विधायकों और प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट की दूसरी लहर में जब दिल्ली के लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से काम और सहायता की उम्मीद लगाए हुए थे. तब वे पीड़ितों को पीठ दिखाकर गायब हो गए थे.

आदेश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पहले से ही मिली चेतावनी के बावजूद सीएम केजरीवाल ने यहां के स्वास्थ्य ढांचे को ठीक करने का काम नहीं किया और ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए किसी भी प्रकार के स्टोरेज का भी इंतजाम नहीं किया. उन्होंने कहा कि जरूरत के वक्त सहायता करने की जगह केजरीवाल ने लोगों के अंदर भय और भ्रम फैलाने का काम किया और खराब परिस्थितियों के लिए केंद्र सरकार पर दोष मढ़ते हुए अपने बचाव में विज्ञापन देना शुरू कर दिया. आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह दिल्ली की बिगड़ती हालत को छोड़ केजरीवाल गायब हो गए. ऐसी स्थिति में भाजपा भी मुक दर्शक बनी रह सकती थी. ऑक्सीजन, रोटी-पानी और स्वास्थ्य सेवाएं देना राज्य सरकार का काम है लेकिन “सेवा ही संगठन“ के तहत हमारे हजारों कार्यकर्ता जनसेवा में जुट गए और सभी की हर सम्भव मदद की.

Related Articles

Back to top button