बसपा नेताओ ने लाखो एंठे, पीड़ित ने लगाया ये आरोप

सहारनपुर के नकुड़ इलाके के बहादरपुर गांव निवासी अमित कुमार ने बहुजन समाज पार्टी के यूपी अध्यक्ष शमसुद्दीन रईन व उत्तराखंड बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष नरेश गौतम सहित कई बसपा नेताओ पर चुनाव लड़वाने के लिए 33 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है । अमित बहादरपुर नाम के शख्श ने सहारनपुर पुलिस के अधिकारियों से मिलकर  लिखित में सभी बसपा नेताओ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा कर पैसे वापस दिलवाने व आवश्यक कार्रवाई की मांग की है । अमित बहादरपुर का कहना है कि सहारनपुर बसपा जिला अध्यक्ष योगेश कुमार ने उनकी मुलाकात बसपा के यूपी अध्यक्ष शमशुद्दीन रईन व उत्तराखंड अध्यक्ष नरेश गौतम से करवाई सभी नेताओं ने उन्हें जिला पंचायत का चुनाव लड़वाने ओर पूरी मदद करने का आस्वशान भी दिया और इसकी एवज में कई बार उनसे लाखो रुपए लिए गए बसपा नेताओ ने अब तक उनसे 33 लाख रुपए लिए है अब जब अमित को चुनाव में कोई मदद नही मिली और वो चुनाव हार गए तो बसपा नेता उनसे बात तक नही कर रहे और ना ही उनके पैसे लौटा रहे है । अमित का कहना है कि वो किसान है और जैसे तैसे करके उसने पैसे इकट्ठा किये थे जिनको बसपा नेताओ ने हड़प लिया है । अमित का कहना है कि वो अब पूरी तरह कंगाल हो चुके है इसलिए आज उंन्होने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा वही इस मामले में बसपा जिला अध्यक्ष योगेश कुमार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है

एसपी सिटी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जन सुनवाई के दौरान थाना नकुड से एक व्यक्ति आया था एप्लीकेशन दिया था कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कुछ लोगों ने उसको जिला पंचायत अध्यक्ष टिकट दिलवाने के नाम पर पैसे ले लिए हैं और वापस नहीं दे रहे हैं इस थाना नकुड़ प्रभारी को इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया

Related Articles

Back to top button