शिवपाल और अखिलेश इस तारीख को होंगे एक !!

उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी को बड़ी कामयाबी इटावा से लेकर पूरे प्रदेश में मिली है, छोटे दलों को इकट्ठा करके जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की कवायद लगातार सपा की जारी है, वहीं दूसरी तरफ सपा की मुख्य विपक्षी पार्टी सत्ताधारी भाजपा, सपा के पर्चा दाखिला को तन मन धन लगाकर रोक लगी हुई है।

मगर इटावा में बीजेपी की एक ना चली जिससे यह साफ है कि शिवपाल और अखिलेश की जोड़ी कामयाब है, अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि अखिलेश और शिवपाल एक साथ एक मंच पर कब दिखेगा, इस बात की चर्चा दिल्ली से लेकर लखनऊ और इटावा से लेकर गोरखपुर तक लगातार हो रही है, मगर परिवार और पार्टी के करीबी सूत्रों का यह कहना है कि बरसात के बाद वह दिन बहुत जल्द आने वाला है जब बड़े पैमाने पर सपा और प्रसपा अपने दमखम को दिखाकर एक साथ एक मंच देखे जा सकते हैं

अपना शक्ति प्रदर्शन करके चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश एक मंच पर एक साथ नजर आ सकते हैं, अब उस तारीख का इंतजार किया जा रहा है जिस तारीख को कोरोना संक्रमण का प्रभाव और भी कम हो जाए साथ में मौसम और तमाम राजनीतिक समीकरण फिट बैठ जाए, जिसके बाद चाचा शिवपाल और भतीजा अखिलेश एक साथ एक मंच पर सामने आ सके।

मुलायम सिंह यादव के परिवार के वरिष्ठ लोग इस बात का संकेत दे रहे हैं कि सब कुछ सकारात्मक चल रहा है, वहीं पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर वह दिन कब आएगा जब उनकी पार्टी और मजबूत कब होगी और यह दरार भरेगी, उत्तर प्रदेश में सबकी निगाहें इस पल को देखने के लिए टिकी हुई है की, इस बात की घोषणा कब कैसे और कहां की जाएगी।

Related Articles

Back to top button