बीजेपी के मंत्री मांग रहे हैं अखिलेश से टिकट
उत्तर प्रदेश में बीजेपी जहां 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 प्लस विधानसभा सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही थी, वही अब बीजेपी के ही मंत्री बीजेपी के धुर विरोधी पार्टी सपा से टिकट मांगने में लगे हुए हैं, आप इस बात को सुनकर हैरान मत होइए, हैरान तो तब होंगे आप जब आपको यह पता चलेगा कि, एक या दो मंत्री बीजेपी के सपा से टिकट लेने के चक्कर में नहीं है बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री हैं जो इस वक्त सपा से टिकट लेने के चक्कर में है
मंत्रियों की करीबियों की माने तो कई बार मंत्री जी लोगों ने समाजवादी पार्टी से संपर्क किया है, मगर अभी तक टिकट कंफर्म नहीं हो पाया जिसकी वजह से मंत्री जी खुलकर सामने नहीं आ पा रहे, फिलहाल बीजेपी के लिए चिंता का सबक है कि अगर उनके ही मंत्री उनके विरोधी पार्टी से टिकट लेने के चक्कर में है, वह भी ऐसे मंत्री जिनके ऊपर पार्टी की कई जिम्मेदारियां हैं, तो अपने आप में बड़ा सवाल उठ जाता है कि फिर बीजेपी कैसे विधानसभा चुनाव जीतेगी?
आपको बता दें कि यह जानकारी बीजेपी हाईकमान को है, शायद यही कारण है कि राज्य मंत्रियों को कैबिनेट बनाने का आश्वासन दिया गया है और कैबिनेट मंत्रियों को मनचाहा मंत्रालय देने की बात कही जा रही है ,फिलहाल उत्तर प्रदेश की राजनीति की चक्की ऐसी घूम रही है कि राजनीतिक विशेषज्ञों का भी माथा घूम गया है, अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश की इस राजनीति की चक्की से 2022 में कौन सा नया राजनीति का आटा निकलता है और वह कौन सी पार्टी का होगा, यह तो भविष्य बताएगा।