शिवपाल देख रहे हैं सपा के संगठन का काम
राजनीति में कब क्या हो जाए और कौन किसके साथ आ जाए और कौन किसको छोड़कर चला जाए यह शायद ही ब्रह्मा भी जान पाते होंगे, जैसा कि आपको पता है 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव है, मगर इस चुनाव की रणनीति हर दिन बदल रही है, हर दिन एक नया मोड़ आ जा रहा है और यह मोड़ इतना घुमावदार है कि समझ में नहीं आता कि कौन किसके साथ है और कौन किसके विरोध में।
हाल ही में उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी में कई फिल्मी सितारे भी शामिल हो रहे हैं, इसके अलावा कई ऐसे नेता समाजवादी पार्टी में बीजेपी और बसपा के शामिल हो रहे हैं जिनका कोई कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था, जो एक वक्त में सपा के धुर विरोधी थे मगर आज वह सपा की तारीफ कर रहे हैं असंभव नजारे भी अब चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में संभव होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि इन नेताओं से कुछ दिन पहले शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात हुई थी, चाहे वह खेसारी लाल यादव या अन्य दूसरे दल से आए हुए कुछ बड़े चेहरे, इन सभी की मुलाकात समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने से पहले शिवपाल सिंह यादव से हो चुकी थी और उसके बाद जिस तरीके से या चेहरे शिवपाल से मिलकर सपा में आकर शामिल हो गए, इससे राजनीतिक गलियारों में एक अलग सी कानाफूसी और हलचल दिखाई दे रही है, कई राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि अब शिवपाल बैक डोर से पूरी रणनीति को देख रहे हैं, कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सामने ना आकर पर्दे के पीछे सारा काम अखिलेश और शिवपाल मिलकर कर रहे हैं, फिलहाल मामला चाहे जो मगर शिवपाल से मिलकर समाजवादी पार्टी में इन चारों को शामिल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तो बढ़ गई है।